मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग शिक्षा के क्षेत्र में भले ही बेहतरी की बातें कर रहे हों मगर सच्चाई कुछ और ही है। सदर प्रखंड की श्रीमतपुर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की बात करें तो स्वत: ही विभाग के दावे की पोल खुल जाती है। इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिये दो कमरे तो है, लेकिन दोनो कमरा अति जर्जर है। दो दिनों पहले रात में विद्यालय के कमरे में छत का एक बड़ा सा हिस्सा टूटकर उपस्कर पर गिर गया। अगर स्कूल के टाइम छत का चट्टान गिरता तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कितना बड़ा हादसा होता। ईश्वर का शुक्र ही है कि छत का ठुकड़ा रात में गिरा, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। --- प्रति दिन गिर रहा छत का टुकड़ा, बरामदा पर चल रहा स्कूल: उर्दू प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में छत का टुकड़ा गिरना प्रति दिन जारी है, जिस...