कटिहार, अगस्त 26 -- कटिहार, निज संवाददाता उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार के आर्थिक सहयोग से उर्दू कोषांग कटिहार द्वारा आयोजित फरोगे उर्दू प्रतियोगिता कार्यक्रम में डीएस कॉलेज की बीए की छात्रा बुशरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए डीएस कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता का शीर्षक गांधीवाद और अहिंसा था। विजेता छात्रा को प्रशस्ति पत्र और रुपए 6500 इनाम में दिए गए। डीएस कॉलेज की एक और छात्रा रुकसाना खातून को मीडिया राबते‌ का कारण या तन्हाई की वजह प्रतियोगिता में विजेता रहने परRs.2000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया। 25 अगस्त को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने उनकी सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ मदन कुमार झा, डॉ अनवर ईरज, प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉ स्वामी ...