धनबाद, फरवरी 1 -- धनबाद। त्रैमासिक उर्दू पत्रिका आलमी फलक की आलोचना नंबर का विमोचन कोलकाता के ईरान सोसायटी में शायर जमाल अहमद जमाल ने किया। आलमी फलक के अहमद निसार ने बताया कि इस अंक में भारत एवं पाकिस्तान के आलोचकों की रचनाएं शामिल हैं। यह अंक लाहौर पाकिस्तान से भी प्रकाशित किया गया है। प्रो अलीम उल्लाह हाली, मनाज़िर आशिक हरगानवी, प्रो कुद्दूस जावेद, प्रो अली अहमद फातमी, डा आसिम शहनवाज शिबली, खुर्शीद अकबर, सैय्यद अहमद कादरी, अबू बक्र अब्बाद, डॉ शहाब जफर आजमी, मेराज अहमद मेराज समेत अन्य की रचनाएं शामिल हैं। मौके पर आसिम शहनवाज शिबली, मुबारक अली मुबारकी, सीन एजाज, नौशाद मोमिन, नसरुल्ला नस्र समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...