अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। हमदर्द कबीला एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार की रात दलाल टोला जलालपुर में एक शाम उर्दू अदब के नाम अदबी नशिस्त का आयोजन हुआ। कमर हामिद जलालपुरी के संयोजन, मेराज अहमद के संरक्षण और संस्थाध्यक्ष सद्दाम सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने की। संस्थाध्यक्ष सद्दाम सिद्दीकी ने कहा कि उर्दू मोहब्बत की जुबान है। शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि उर्दू ने अमन शांति का पैगाम दिया है। संयोजक हामिद कमर जलालपुरी ने कहा कि अदबी नशिस्त से उर्दू को फरोग मिलता है। संस्थापक मेराज अहमद ने शुक्रिया अदा किया। कुमैल डोंडवी ने शेर पढ़ा कि जुल्म ढाना छोड़ दें वर्ना दास्तां हो जाएगा, हल्क ए आतिश में आकर खु...