चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सहित संबंधित मंत्री एवं विभागीय पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उर्दू टेट (6-8) सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और फाइनल सूची जारी करने में हो रही बाधा पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। संघ के महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने आलिम और फाज़िल की डिग्रियों को लेकर विधि विभाग से मंतव्य मांगा था, जिस पर विधि विभाग ने इसे असंवैधानिक बताया। उन्होंने इसे न केवल गलत और भ्रामक करार दिया। बल्कि कहा कि यह कदम अल्पसंख्यक समाज के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में ही झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के ज्ञापन संख्या 3233/06 दिनांक 16.09.2006 के माध्यम से आलिम एवं फ़ाज़िल की...