जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। आजादनगर की सब से प्राचीन धार्मिक शिक्षण संस्थान मदरसा दारुस सलाम मे उर्दू दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन हाफिज वाजिद अली के कुरानपाक के पाठ से हुआ । मौलाना बशीर फैजी ने नात प्रस्तुत किया ' बुला रहे हैं नबी जा के इतना बोल उसे , दरख्त कैसे चलेगा हुजूर जानते हैं । मदरसा के सचिव मतलूब अनवर खान की अध्यक्षता मे आयोजित इस उर्दू दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मदरसा के प्राचार्य मौलाना सगीर आलम फैजी ने कहा कि उर्दू की सेवा ने अल्लामा इकबाल को जिन्दा व जावेद ( अमर) बना दिया ।उन्हें विश्व विख्यात शायर अल्लामा सर इकबाल के जीवन संबंधी प्रकाश डालते हुए कहा कि 9 नवंबर 1877 में उन का जन्म हुआ, उन्हें हकीमुल उम्मत, शायर मशरिक, मुफक्कीर इस्लाम की उपाधि से भी नवाजा गया । उपस्थित लोगों ने अल्लामा इकबाल को खिराजे अकीदत पेश...