मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिन्नत नगर हाजी सुभान मुंगेर स्थित ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के सभागार में उर्दू काउंसिल हिन्द, मुंगेर के बैनर तले रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू सह जेआरएस कॉलेज जमालपुर मुंगेर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर देवराज सुमन के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू काउंसिल हिन्द मुंगेर के एनुलहक सरदार ने किया। संचालन प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत इम्तियाज आलम एवं अबुल हसन ने नाथ शरीफ के साथ किया। मौके पर नरेश सिंह यादव एवं प्रो विनय कुमार सुमन ने कहा कि डॉ देवराज सुमन को डीएसडब्ल्यू बनाए जाने को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति धन्यवाद के पात्र हैं। क्योंकि उन्होंने डॉ ...