सहरसा, दिसम्बर 20 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवादक हाफिज अनवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर बीडीओ प्रिया भारती द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन पत्र भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बीते माह संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उर्दू अनुवादक द्वारा एक राजनीतिक दल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया था। आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान उक्त पोस्ट सामने आने के बाद बीडीओ द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने एवं जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में उर्दू अनुवादक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है। मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...