बिजनौर, जुलाई 10 -- गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद की ओर से उस्ताद शायर सोज नजीबाबादी को अदबी ख़िदमात के लिए शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शायरों ने सोज नजीबाबादी को अदब का सच्चा सिपाही बताया। मोहल्ला मेंहदी बाग में आयोजित महफिल को खिताब करते हुए मुख्य अतिथि तसनीम सिद्दीकी ने कहा कि सोज नजीबाबादी उर्दू अदब के नायब हीरो में से एक है। उन्होंने अपने शायरी से उर्दू अदब को रौनक बख्शी हैं। सोज नजीबाबादी अपने कारोबारी सिलसिले में आज कल हैदराबाद रह रहे हैं। नजीबाबाद आने पर शायरों ने उनका इस्तकबाल किया। उनकी सेहत के लिए दुआ की। सुहैल शाहब के संचालन में आयोजित महफिल में डॉ इलियास अंसारी, मौलाना अकरम कासमी, डॉ नसीम अख्तर, वाहिद जमाल, डॉ आफताब नोमानी, कारी शाकिर रिज़वी, हाफिज शदाब, शहबाज अख्तर, आसिफ मिर्ज़ा, कमर अख्तर, अब्दुल हई सबा, ...