गढ़वा, जून 8 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। रविवार को सत्संग उपासना केंद्र उर्जीतपा जंगीपुर में सत्संग नगर देवघर के वर्तमान आचार्यदेव के 58 वें जन्मतिथि पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। उसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया। तत्पश्चात विश्व के कल्याणार्थ सामूहिक नाम जप ध्यान, सत्यानुसरण ग्रंथ पाठ, नारी नीति ग्रंथ पाठ किया गया। धृति सुंदर लाल, अखिलेश दा, माला मां, गीता देवी द्वारा भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया गया। इष्ट चर्चा करते हुए ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने वर्तमान आचार्य देव की सकुशल रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी से की। वर्तमान आचार्य देव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हैं। वह हम सभी को एक अच्छा निर्देश देते हैं ...