पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक संस्था विरांगना क्लब और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंगद कुमार चौधरी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा प्रसाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लाइन बाजार में उर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आम जनों के बीच अलग अलग कई पौधा का वितरण किया गया। पौधों का छोटे छोटे गमलों डालकर राहगिरों को प्रदान किया गया। इस मौके पर राहगिरों को संदेश दिया गया कि इस पौधों का सुरक्षित और संरक्षित रखकर अपने पर्यावरण को हरा भरा रखने का अपील किया गया। इस अवसर पर वीरांगना क्लब की अध्यक्ष सुष्मिता राय ने कहा कि संस्थान की ओर से हमेशा कई सामाजिक कार्यो के जरिए लोगों जागृत करने और सहयोग करने की कोशिश की जाती है। इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की तरफ से...