कोडरमा, अगस्त 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत कोडरमा के उर्जा मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोडरमा डीसी ऋतुराज को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है आउट र्सोसिंग के तहत जेबीवीएनएल में कार्यरत समस्त उर्जा मित्र वर्ष 2013 से विभिन्न कंपनियों के अधीन एक तय सीमा में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में झारखंड के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन 70 उर्जा मित्र कार्यरत है। मांगों में विभिन्न कंपनियों के अधीन कार्यरत 70 उर्जा मित्रों को कंपनियों से हटाकर जेबीवीएनएल बोर्ड में समायोजन करने, महंगाई को देखते हुए एक सम्मानजनक मानदेय देने, वर्तमान में कुछ राज्यों में भी मीटर रीडर उर्जा मित्रों को बोर्ड के अंदर समायोजित कियाग या है, उसी प्रकार कोडरमा के उर्जा मित्रों को जेबीवीएनएल में समायोजित करने आदि म...