नई दिल्ली, फरवरी 3 -- उर्जा निगम ने बकाया बिल की वसूली के लिए आज सोमवार को छह जगह शिविर लगाए है। जैन फैक्ट्री टनकपुर रोड, ब्यूरा खाम काठगोदाम, कालीचौड़ मंदिर गौलापार, नानक स्वीट हाउस बरेली रोड, लाल इंटर कॉलेज आजाद नगर, नमरा मस्जिद उजाला नगर मे सुबह दस बजे से शुरू हुए शिविर मे दोपहर दो बजे तक बिल जमा किए जाएंगे। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार इनके बाद बिल नही देने वाले के कनेक्शन काटे जाएंगे। बताया कि शिविर मे नए कनेक्शन और खराब मीटर बदलने के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...