हजारीबाग, मई 11 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के उरेज गांव में मंडा पूजा सह मेला के आयोजन को लेकर रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक हुई। अध्यक्षता आजसू नेता सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कौलेश्वर गंझू एंव संचालन रमन गंझू ने किया गया। कौलेश्वर गंझू ने कहा कि मेला का आयोजन ऐतिहासिक होगा लोगों से श्रद्धा के साथ सहयोग की अपेक्षा की जाती है। मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रौशन लाल चौधरी होंगे। ज्ञात हो की उरेज गांव का मेला इस क्षेत्र का बहुचर्चित मेला है। इस मेले में आंगो, चेलंदाग, पचंडा, झिकझोर, लोहरसा, हेंदेगिर, देवगढ़, असवा, तिलैया, गुड़कुवा, बरतुआ, लुकूईया, चारका पत्थर, डूमरबेड़ा, फटेरिया पानी सहित दर्जनों गांव के लोग मंडा पूजा में शामिल होते हैं। मौके पर जयनंदन गंझू , कृष्णा गंझू , गोवर्धन गंझू, शिवनाथ गंझू, एतवा गंझ...