गोरखपुर, फरवरी 22 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद । उरुवा के इंद्रापार बुजुर्ग गांव में एक युवक के सिर पर डंडा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मरने वाले युवक की पहचान उसी गांव के 32 वर्षीय अजय कुमार पांडेय पुत्र स्व. दिग्विजयनाथ पांडेय के रूप में हुई है। अजय के भाई चिंटू पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी चालक रोहित पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अपनी पत्नी के साथ घर से भाग रहा था कि पुलिस ने दबोच लिया। अजय के भाई चिंटू ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8:15 बजे घर के सामने अजय अपनी पत्नी को डांट रहे थे। इसी बीच सामने स्थित भट्‌ठे से जेसीबी ड्राइवर रोहित उर्फ रोहन पुत्र शमरनाथ वहां आ गया। वह अजय से गाली-गलौज करने लगा। अजय ने विरोध किया तो डंडे से अजय के सिर पर मार दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में ...