गंगापार, नवम्बर 19 -- समितियों में डीएपी खाद और बीज भंडार से गेहूं का बीज नही है। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी परिस्थिति में किसान खेती कैसे करे। मजबूरी में प्राइवेट दुकानों से खाद और बीज खरीदने के लिए किसान मजबूर हैं। उरुवा विकास खंड की आठ समितियों में इन दिनों डीएपी खाद का अभाव बना हुआ है। जबकि उरुवा समिति को छोड़कर हर समिति में एपीएस, एनपीके, यूरिया एवं पोटास खाद की उपलब्धता बनी हुई है। इस बारे में एडीओ कोआपरेटिव अशोक कुमार ने बताया कि उरुवा की हर समितियों में फास्फेटिक खाद में एपीएस और एनपीके उपलब्ध है लेकिन किसानों को इफको की डीएपी ही चाहिए। इफको से खाद मिलने पर जल्द ही डीएपी खाद हर समितियों पर मिलने लगेगी। वही राजकीय बीज भंडार मेजारोड में गेंहू का बीज समाप्त हो गया है,जिसके कारण किसानों को गेंहू का ...