गंगापार, जुलाई 17 -- 10 घंटे की घनघोर बारिश और तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की चारों तरफ जलमग्न हो गया। सड़क मार्ग पर अनेक पेड़ गिरने से आवागमन कई बाधित रहा। जिसे गांव के लोगों, समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों ने कटवाकर सड़क मार्ग से दूर कराया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। बुधवार की रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश और तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के अनेक स्थानों पर पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित रहा। उरुवा के औंता, उंचडीह बाजार, रामनगर बाजार और उपरौड़ा के लोहारी तथा चौकी बगहा गांव के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर बुधवार की रात में ही पेड़ गिरने से गुरुवार को सुबह आवागमन घंटों बाधित रहा। जिससे आम राहगीरों सहित सरकारी एम्बुलेंस भी घंटो फंसी रही। कई घंटों बाद सड़क पर गिरे पेड़ो को ग्रामीणों, समाज सेवियों तथा ग्राम प्रधा...