गंगापार, फरवरी 24 -- मेजा कोतवाली अंतर्गत विकास खंड उरुवा के गोसौरा खुर्द गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मेजा थाना क्षेत्र के मनूकापूरा गांव निवासी शिवम सोनी पुत्र गुलाब सोनी कई वर्षों से गोसौरा खुर्द गांव में वैष्णवी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहे हैं। रोज की तरह शनिवार को रात सात बजे उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। रात करीब 12 बजे के बाद चोरों ने पहले दुकान की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर शटर के दोनों ताले काटकर दुकान में घुस गए। इसके बाद उन्होंने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया और आराम से फरार हो गए। रविवार सुबह करीब सात बजे मकान मालिक ने दुकान...