गंगापार, जून 1 -- मेजा थाना अंतर्गत उरुवा में ट्रैक्टर व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार छह लोगों में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर पर बैठा एक मजदूर भी घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में घायलों को निजी अस्पताल और सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा था, हालत गंभीर बनी हुई थी। मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा बाजार में रविवार को दोपहर ट्रैक्टर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार छह लोगों में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...