गंगापार, जनवरी 30 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के मिश्रपुर गांव में रविवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभाकर उर्फ टाटा चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के तत्वावधान में वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के सहयोग से आयोजित की जा रही है। जिसमें 17 वर्ष आयु के बालक खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभाग करने वाली इच्छुक टीमें उपरोक्त निर्धारित दिन को प्रातः 10 बजे तक स्थानीय गांव मिश्रपुर के वॉलीबाल खेल मैदान पर पहुंचकर क्लब के अध्यक्ष टीएन सिंह अथवा मंत्री चंद्रमोहन राव से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...