गंगापार, जुलाई 7 -- उरुवा ब्लाक की साधन सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी खाद न होने से धान की रोपाई बाधित है। ऐसे में समिति के आस पास गांव के किसानों को धान की रोपाई करने के लिए प्राइवेट खाद दुकानों से खाद लेना पड़ रहा है। बतादें कि उरुवा विकास खंड क्षेत्र के आठ समितियों में इन दिनों डीएपी और यूरिया खाद नहीं है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि रामनगर समिति सहित उरुवा की अन्य समितियों में डीएपी और यूरिया खाद की कमी बनी हुई है,जल्द ही खाद आने की संभावना है। इस बारे में एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि जिले पर खाद की खेप नही आने से उरुवा की सभी समिति में खाद अभी तक नही पहुंच सकी,जिले में खाद की खेप आते ही समितियों में खाद की उपलब्धता...