प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। उरुवा ब्लॉक में बीडीओ से परेशान प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पदाधिकारियों ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार व गलत आचरण का आरोप लगाया। जिसके बाद डीएम ने सीडीओ हर्षिका सिंह को जांच के निर्देश दिए। उरुवा ब्लॉक में बीडीओ श्रुति शर्मा के खिलाफ प्रधान संघ ने आरोप लगाए। प्रधानों का कहना है कि वो उनकी बात सुनती नहीं हैं और विकास कार्यों को करने की अनुमति भी नहीं देतीं। प्रधानों का कहना है कि जब वो बात करने के लिए प्रयास करते हैं तो भी उन्हें फटकारा जाता है। जिससे त्रस्त आकर वो लोग डीएम के पास शिकायत करने के लिए आए हैं। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखकर मामला सीडीओ हर्षिका सिंह के पास भेजा। इस बारे में सीडीओ ने बताया कि मामला उनके...