गोरखपुर, फरवरी 26 -- उरुवा बाजार। उरुवा क्षेत्र के श्रीराम रेखा सिंह इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति ने जांच के बाद प्रवक्ता रणजीत सिंह और रामप्रवेश रजक को बर्खास्त कर दिया। यह दोनों लोग काफी समय से निलंबित चल रहे थे, जबकि एक प्रवक्ता ने जांच पर ही सवाल उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अनुशासनात्मक जांच और कार्यवाही के लिए नामित किया था। जांच समिति के अनुसार जवाब में दोनों प्रवक्ताओं ने आरोप पत्र के संबंध में साक्ष्य विहीन प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया। वहीं इस संबंध में बर्खास्त प्रवक्ता रणजीत सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय तीन के विनियम 35 में शिक्षक के संबंध में यदि शिकायत कर्ता प्रबंध समिति है तो नियमानुसार जांच अधिकारी प्रधानाचार्य होंगे, जबकि इस जांच...