रांची, नवम्बर 6 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। उरुगुटू लैंपस में गुरुवार को बिरसा बीज विनिमय वितरण योजना के तहत 25 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं, चना और सरसों बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख सोमनाथ मुंडा, मुखिया पूजा किस्पोट्टा और पंचायत समिति सदस्य तारा देवी ने संयुक्त रूप से किया। बीएओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अनुदानित दर पर गेहूं 19.90 रुपये प्रति किलोग्राम, चना 46.50 रुपये प्रति किलोग्राम और सरसों 51.50 रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमनाथ मुंडा ने कहा कि रबी मौसम में किसान अनुदानित दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज लेकर बेहतर उत्पादन सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में बीसीओ नील तिर्की, वासुदेव पाहन, राजू नायक, बरतू पाहन, रंधीर केशरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...