फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- शिकोहाबाद। 23 जुलाई की रात कोरारा के पास रेलवे लाइन के किनारे मिले अज्ञात युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक उरावर का सुनील था, जो अपने घर से बाइक से आया था। मृतक के परिजनों ने जीआरपी चौकी शिकोहाबाद पहुँचकर शव की शिनाख्त की तथा हत्या का आरोप लगाया है। वहीं जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। 23 जुलाई की रात को कोरारा स्टेशन के निकट एक युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के चालक ने एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो मौके पर पहुंची बाइक को सिरसागंज पुलिस अपने साथ ले गई। सिरसागंज पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर पड़ताल की तथा गांव में सूचन...