चक्रधरपुर, अगस्त 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के बनमालीपुर स्थित पेल्लो टुंगरी में रविवार को उरांव सरना समिति चक्रधरपुर के पुनर्गठन को लेकर आम चुनाव का आयोजन किया गया। इसमें 18 ग्राम के समाजसेवी, बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में 7 सदस्यीय कमेटी की देखरेख में आम चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया। सात सदस्यीय कमेटी में विधायक सुखराम उरांव, बुधराम उरांव, बुधराम लकड़ा, लखना तिर्की, महाबीर कच्छप एवं चंद्रनाथ लकड़ा शामिल थे। इसमें नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार खड़ा थे। यहां तीनों निर्विरोध चयनित हुए। जहां अध्यक्ष विमल खलखो, उपाध्यक्ष सोमनाथ कोया एवं अनिल उरांव को बनाया गया। जबकि सचिव अरुण टोप्पो, उपसचिव मंजीत कच्छप व राजु कुजूर, कोषाध्यक्ष अनिल कच्छप, उपकोषाध्यक्ष सूरज टोप्पो एवं किरण खलखो को...