लातेहार, जून 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी बासावाड़ा में उरांव समाज समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौके प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित भोपाल से आई उरांव समाज के केंद्रीय नेत्री निर्मला प्रधान मौजूद थीं। उन्होने कहा कि ने उरांव समाज का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है। हमें अपने समाज को आगे ले जाने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि उरांव समाज के बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा मिल सके इस पर हम सबको मिलना काम करना होगा। शिक्षा और जागरूकता से ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। केंद्रीय नेता बंधन उरांव ने कहा कि उरांव समाज आज भी विकास के दौड़ में पीछे रह गया है। अब हम सभी को एक साथ मिलकर अपने समाज को आगे ले जाने के लिए संकल्प लेना होगा। लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने...