कोडरमा, अगस्त 30 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उरवां पंचायत में शुक्रवार को उरवां आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार यादव बरकट्ठा विधायक अमित यादव शामिल हुए। सभा में उरवां, पथलगड्डा, कांटी और धमराय पंचायतों की महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक विकास से जुड़ी नई योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था। इस दौरान विधायक मनोज कुमार यादव ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए हरसंभव सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। वहीं बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने भी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए उन्हें समाज व परिवार की रीढ़ बताया। बैठक में अनीता देवी, विनीता देवी, संतोषी ...