कोडरमा, जुलाई 21 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज रविवार को उरवां स्थित पर्यटन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां ग्रामीणों व मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर डीसी ने कहा कि पर्यटन पार्क के अंदर रेस्टोरेंट, वाटर पार्क, स्पीड बोट का साइड, छोटी-मोटी दुकानों के लिए अलग-अलग तरह के स्थानीय लोगों प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा जायेगा। जैसे मोटर बोट रेस्टोरेंट में अलग-अलग तरह से, उरवां में पर्यटक को हजारीबाग ले जाना और वापस लाने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। डीसी ने कहा कि झील रेस्टारेंट को भी पर्यटन के अंदर लिया जायेगा। साथ हीं मैरेज हॉल और अन्य तरह की सुविधाएं लोगों को दिया जायेगा। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी रवि जैन, चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, सीओ अशोक कुमार भारती, पर्यटन विभाग के...