कोडरमा, अक्टूबर 7 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। उरवां स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के इंटेकवेल के मोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण मंगलवार को झुमरी तिलैया शहर समेत कई जगहों पर पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी। मोटर में खराबी से अड्डी बंगला, गांधी स्कूल व पुराना टंकी से पानी सप्लाई ठप रही। पेयजलापूर्ति नहीं होने से करीब एक लाख की आबादी पेयजल से वंचित रह गये। कई लोग पेयजल के लिए पानी टंकी या फिर आरओ पानी की तरफ रूख होना पड़ा। पेयजल के लिए सुबह से हीं पानी टंकी व पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के पास लोगों की भीड़ देखी गई। सूत्रों के मुताबिक मोटर में आयी खराबी के बाद कुछ पार्ट्स यहां नहीं मिल रहे हैं, जिसे कोलकाता से मंगाया जा रहा है। वहीं इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि मोटर को ठीक करने के लिए सुबह से हीं मिस्त्री लगे हुए हैं, वे भी ...