संभल, मई 28 -- रेलवे स्टेशन स्थित सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रेल कर्मचारियों की समस्याओं का मुददा उठाया गया। बैठक में रामगंगा से हरदुआगंज तथा मुरादाबाद से चन्दौसी के बीच कार्य कर रहे कर्मचारियों की समस्याएं उठाई गई। जिसमें रेल आवास की मरम्मत कराना,गेटो व आवास के खराब पड़े हेंडपंप ठीक कराने, रेल फाटकों पर गेटमैनों के लिए नई गुमटी बनवाना तथा कर्मचारियों का बकाया एरियर भुगतान करने जैसी प्रमुख शामिल रही। बैठक में मंडल से आए मंडल अध्यक्ष एसके उपाध्याय चन्दौसी शाखा सचिव अरविंद कुमार दिवाकर, शाखा अध्यक्ष सलीम खान, नितेश कुमार, आशु सिंह, आशु प्रताप सिंह, ललित कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, राम खिलाड़ी, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...