आदित्यपुर, अप्रैल 21 -- चांडिल। चांडिल प्रखंड के उरमाल गांव में एक समारोह में मीट खाने से गांव की 9 महिला समेत कुल 14 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिसके बाद सभी बीमार लोगों का उरमाल उप स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया। जानकारी के मुताबिक, गांव में दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान मीट खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। रविवार को गांव के कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद चांडिल अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ एचएस शेखर के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम उरमाल गांव पहुंची व बीमार लोगों की ईलाज के बाद दवा दी। सभी लोगों की स्थिति सामान्य फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिलने के बाद लोगों के ईलाज के बाद दवा दे दी गई है। सभी लोगों की स्थिति सामान्य है। -डॉ एचएस शेखर, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, चांडिल

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...