बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। सहकारिता विभाग ने उरद, मूंगफली व अरहर की एमएसपी पर खरीद के लिए चार केंद्र का संचालन शुरु कर दिया है। इसके लिए सिद्धौर ब्लॉक की साधन सहकारी समिति उस्मानपुर, नसीपुर, न्योछना व बनीकोडर ब्लॉक के रामपुर पर इन उपजों की किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित किए गए हैं। एआर कोऑपरेटिव लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि उरद का समर्थन मूल्य 7800, मंूगफली का 7263 व मंूग का 8768 रुपये कुंतल तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...