उरई, नवम्बर 25 -- उरई। शहर के कालपी रोड स्थित बस स्टैंड पर गत माह हुए बवाल के मुख्य आरोपी माजिद खां पर प्लॉट लेकर रुपए न देने का आरोप लगाकर एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। मौजूदा समय में माजिद और उसके गैंग के सदस्य जेल में है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदन पुरी निवासी मोहम्मद शोएब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2014 में अतवल सिंह से जमीन खरीदी थी। वर्ष 2020 में उसे जमीन बेचना था तो मोहल्ला गणेशगंज निवासी माजिद खां ने उसने जमीन खरीदने की इच्छा जताई जिसमें दो प्लाट 10 लाख व 8 लाख में तय किए गए थे। माजिद ने रजिस्ट्री के समय पैसे देने को कहा था। इसके बाद माजिद और उसके साथियों ने रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर उसे सिग्नेचर करवा लिए और पैसे भी नहीं दिए। जानकारी करने पर उसे पता चला कि उक्त लोगों ने ...