उरई, नवम्बर 14 -- उरई। उरई हिंसा के मुख्य आरोपी और उसके 18 साथियों पर पुलिस गैंग बनाकर अवैध काम करने की कार्रवाई की है जिसके तहत 111 बीएनएस धारा भी उन पर जोड़ दी गई। जबकि इससे पहले मुख्य आरोपी माजिद, शादाब, दिलशाद, शानू सहित आधा दर्जन लोगों पर एनएसए की भी कार्रवाई की जा चुकी है। 29 अगस्त की रात को शहर के कालपी बस स्टैंड पर प्राइवेट बस के ऑफिस में युवती से छेड़छाड़ के बाद वहां मारपीट करने के साथ तोड़फोड़ करने के बाद दो बाइकों को जलाने के मामले में नामजद हुए मुख्य आरोपी माजिद, शादाब सहित उनके गैंग के सदस्यों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसना लगातार जारी है इस मामले में मुख्य आरोपी माजिद व शादाब सहित अधिकतर लोग जेल में है। जिसमें माजिद हमीरपुर तो शादाब कानपुर देहात जेल में है जबकि बाकी आरोपी उरई जेल में निरुद्ध है। बीते दिनों जिला प्रशासन ने उरई...