उरई, नवम्बर 25 -- उरई। संवाददाता रोडवेज ने अब जिले के अलावा लंबी दूरी के रुटों पर बसों के संचालन में इजाफा किया है। उरई से सीधे फतेहपुर, हरदोई व कन्नौज के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरूआत की है। उरई डिपो द्वारा चार रूटों के लिए चलाई गई, बस सेवा से निश्चित ही बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। एआरएम केके आर्य की मानें तो सभी बसों का टाइमटेबल अलग-अलग निर्धारित किया गया है। उरई रोडवेज डिपो की मानें तो उरई से कन्नौज के लिए जो बस चलाई गई है, वह सुबह 11 बजे उरई से होते हुए औरैया होते हुए कन्नौज गंतव्य तक पहुंचेंगी। इसी तरह प्रयागराज से पहले पड़ने वाले फतेहपुर के लिए सुबह 7 उरई से हमीरपुर बाया फतेहपुर से जाएंगी। वहीं, हरदोई के लिए भी दोपहर को डेढ़ बजे उरई से कानपुर, हरदोई जाएगी। उरई रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके आर्य का कहना है कि डिपो ...