उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। शहर के झांसी चुंगी पर संचालित नपा के शौचालयों में कराए जा रहे साफ सफाई का जायजा लेने जा रहे नपा सफाई इंस्पेक्टर की बाइक में नशेबाज बैंड वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हद की बात तो यह रही कि टोकने पर बैंड वाहन चालक ने बदसलूकी कर हाथापाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नाराज सफाई कर्मियों ने पहले चालक की जमकर धुनाई की, उसके बाद कोतवाली लेकर पहुंचे और तहरीर दी। हालांकि घटना को लेकर पालिका में अफरा तफरी का माहौल रहा। शहर कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। नगर पालिका में तैनात खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर गुरुवार सुबह दस बजे झांसी चुंगी पर शौचालय में कराए जा रहे साफ सफाई के काम का निरीक्षण करने पालिका कर्मचारी के साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह झांसी चुंगी के समीप पहुंचे, तभी पीछे से बैंड वाहन के चा...