उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। गीले कचरे का निस्तारण करने के लिए ट्रायल के तौर पर शहर में गिने चुने जगहों पर लगाए गए कम्पोस्टर से नगर पालिका को सार्थक परिणाम मिलने लगे है। लिहाजा अब हरेक वार्ड में दो दो कम्पोस्टर लगाए जाएंगे। पालिका ने इसकी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। विभाग को इससे दो फायदे है। एक तो गीले कचरे का निस्तारण होगा, दूसरी उससे खाद भी बनेगी। सफाई इंस्पेक्टर एसके सिंह का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के आखिरी तक यह व्यवस्था भी हो जाएगी। शहर में सूखे के साथ गीले कचरे की भी एक बड़ी समस्या है। पालिका के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर रोज एक से दो ट्राली गीला कचरा निकलता है। नवंबर माह 2025 में पालिका के सफाई विभाग ने ट्रायल के तौर पर शहर में वार्ड नंबर 12 राजेंद्र नगर, वार्ड नंबर 22 राजेंद्र नगर, वार्डंनबर 21राजेंद्र नगर, वार्ड नबर 23 तुल...