उरई, अक्टूबर 31 -- कोंच (उरई)। कोंच में उरई रोड स्थित भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के पति के आर्शीवाद गेस्ट हाउस के कमरे में पुत्र की बंदूक से गोली लगने पर शेफ की मौत मामले में पत्नी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें भाजपा नेता, उनके बेटे और बाउंसर को आरोपी बनाया गया है। भांडेर नई बस्ती, जिला दतिया (मध्य प्रदेश) निवासी महेश अहिरवार होटल आशीर्वाद में काम करता था। होटल भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के पति देवेंद्र निरंजन का है। यहां बुधवार देर रात को कमरा नंबर 105 में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के लड़के हिमांशु निरंजन की बंदूक से सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी। शुरुआत में पुलिस जांच पड़ताल में खुदकुशी का मान रही थी, पर परिजनों ने गुरुवार सुबह से ही इस मामले को हत्या बता रहे थे। इसके...