उरई, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर हिन्दुत्व सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार देर शाम को भगत सिंह चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए यूपी पुलिस तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे भी लगाए। संगठन के लोगों का कहना था कि दिल्ली में जिस तरह से ब्लास्ट हुआ है उससे देश का माहौल खराब हुआ है। उन्होंने सरकार से एजेंसियों से जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...