उरई, जून 21 -- एट (उरई)। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के एट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गिरथान और नुनसाई के बीच हाईवे किनारे खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से मैजिक गाड़ी जा टकराई। इस हादसे में मैजिक में सवार आठ से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर उरई मेडिकल कॉलेज भेजा। मैजिक सवार लोग उरई क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करके वापस झांसी जिले के पूंछ कस्बे लौट रहे थे। झांसी जिले के पूंछ कस्बे के एक ही परिवार के दर्जनभर लोग उरई क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करने मैजिक से आए थे जो शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जब श्रद्धालुओं की मैजिक झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के एट थाना क्षेत्र में पर शनिवार सुबह गिरथान और नुनसाई के बीच से गुजर ...