उरई, नवम्बर 27 -- एट। नेशनल हाईवे पर जिला झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर खनिज बैरियर के पास डिवाइडर पर लगे पेड़ों की सफाई कर रही एक दर्जन मजदूरों में से जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के चार मजदूरों को रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। रोडवेज झांसी से कोंच जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर ही रोडवेज और उसमें बैठी सवारियों को छोड़कर चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ओर चढ़ गई और वहां सफाई कर रहे मजदूरों को कुचलते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिसमें जालौन...