उरई, नवम्बर 15 -- क्षेत्राधिकारी ने थाना रामपुरा का त्रिमासिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार ने थाना रामपुरा पहुंचकर सर्वप्रथम थाने की साफ सफाई देखी। वही थाने के रजिस्टर व उनका रखरखाव देखा। क्षेत्राधिकारी ने थाने में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। वहीं क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह से कहा कि लंबित पड़ी विवेचना को जल्द से जल्द पूरा कराएं। थाना पुलिस रात्रि गश्त मुस्तेदी से करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उक्त निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार तथा थाने में तैनात उप निरीक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...