उरई, नवम्बर 7 -- पड़री। सिमरिया स्थित गोशाला में प्रधान की लापरवाही के चलते आए दिन गोवंश की स्थिति खराब है। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा गोशाला में मृत गोवंश का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। खण्ड विकास अधिकारी से इस सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सचिव से बात हुई है उनकी गोशाला में कोई भी गोवंश मृत नहीं पाया गया। जबकि फोटो में स्पष्ट दिख रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता कि वीडियो किस प्रकार शासन कि छवि खराब कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...