उरई, मई 28 -- कोंच (उरई)। नगर में बीती 15 मई को नवीन ज्वैलर्स की दुकान में हुए लूटकांड मामले में मंगलवार देर रात पुलिस की दो और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। इनके पास से तमंचे, कारतूस के अलावा बाइक व नगदी बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस एक दिन पहले ही तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ चुकी है। सोमवार रात को क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद से ही सर्राफा व्यापारी लूट कांड में शामिल बाकी बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। मंगलवार देर रात को भी कोंच कोतवाली क्षेत्र के जुझारपुरा से हिंगुटा जाने वाली नहर पट्टी के पास एक बाइक पर दो लोग संदिग्ध हालात में जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोका तो उन्होंने फायरिंग कर ...