उरई, नवम्बर 7 -- कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूंडा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम में लगभग 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। जिससे विद्यालय स्टाफ में अफरा-तफरी फैल गई। अजगर निकलने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन रक्षक शिवाजी और रामनिवास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने बड़ी सावधानी से अजगर को पकड़ने का अभियान चलाया। कुछ देर की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर पकड़े जाने के बाद विद्यालय स्टाफ ने राहत महसूस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...