उरई, मई 7 -- उरई। जनता पार्टी से पूर्व विधायक श्यामजी नीखरा की याद में गहोई धर्मशाला में प्रतिमा स्थापित की गई। सात मई को प्रतिमा का अनावरण होगा। इसमें प्रखर वक्ता की प्रतिमा का जनप्रतिनिधियों के साथ गोरक्षा अध्यक्ष अनावरण करेंगे। यह जानकारी उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय नेता डॉ दिलीप सेठ ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया प्रतिमा अनावरण में समाजसेवी राकेश जैन और हिंदी साहित्य भारती के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ला भी शामिल होंगे। श्यामजी नीखरा अपने आप में एक चर्चित हस्ती थे। वह जालौन ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड में उन्हें राजनीति का आदर्श माना जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...