उरई, नवम्बर 11 -- ग्राम काशी खेड़ा के पास रोड के किनारे वाहन के इंतजार में तड़प रही प्रसूता को पुलिसवालों ने गांव से सरकारी गाड़ी से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में भर्ती कराया है। जहां कुछ ही देर बाद प्रसूता ने चिकित्सालय में स्वस्थ शिशु को कुशलतापूर्वक जन्म दिया है। पुलिस के मानवतावादी कार्य पर जनता ने सराहना की है। बरही-जोल्हूपुर मोड़ मार्ग में वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह हमराह फोर्स हेड कांस्टेबल शिव विजय सिंह, चालक कांस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल विमलेंद्र के साथ क्षेत्र में चेकिंग व गस्त कर रहे थे। तभी ग्राम काशी खेड़ा के पास रोड के किनारे रजनी पत्नी आकाश निवासी ग्राम धमना थाना कालपी प्रसव पीड़ा होने के कारण पड़ी थी। उनके परिवार वालों द्वारा थाना कालपी पुलिस से मदद मांगी गई। पुलिस ने अपने सरकारी वाहन से प्रसव पीड़ित र...