उरई, नवम्बर 15 -- कोंच कोतवाली क्षेत्र में पंचानन चौराहा के पास शनिवार दोपहर बेकाबू बाइक सवार ने दूसरी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे दूसरी बाइक पर सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी 75 वर्षीय गणेशराम अपने गांव की पुलिया पर खड़े हुए थे। किसी काम से वह कोंच बाजार जा रहे थे। अटा गांव निवासी कृपाल सिंह अपनी बाइक से आ रहे थे। उक्त बाइक सवार से बुजुर्ग ने लिफ्ट मांगी और उसकी बाइक पर बैठ गया। इस बीच दूसरे बाइक सवार ने पंचानन चौराहा के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि च...