उरई, जून 1 -- उरई। कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित सिद्धिविनायक हास्पिटल के पास शनिवार देर शाम को बाजार से लौट रही एक युवती का बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। युवती ने पुलिस को बताया कि बैग में 37 हजार रुपये, जंजीर और एक आइफोन था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। उरई के मोहल्ला तिलक नगर निवासी फरहीन खान शनिवार की शाम को बाजार गई थी। बाजार से वह देर शाम घर लौट रही थी। ई-रिक्शा से उतरकर जैसे ही वह कालपी रोड से सिद्धि विनायक हास्पिटल के पास पहुंची तो पीछे से आए नकाबपोश दो बाइक सवारों ने उनके हाथ से बैग छीना और तेजी से भाग गए। युवती चिल्लाती हुई उनके पीछे भागी लेकिन वह हाईवे के रास्ते भाग चुके थे। देर रात जब युवती कोतवाली पहुंची तो लिखित शिकायती पत्र दिया। उसने बताया कि पर्स में...